Bureaucratic Reshuffle: IAS अफसरों का तबादला,14 जिलों में नए DC

1388
Another IAS asked for VRS

रांची. झारखंड में लंबे समय के बाद फिर से एक बार IAS अफसरों का तबादला हुआ है. राज्य के 24 में से 14 जिलों में नए DC बनाए गए है. हमेशा से चर्चा में रहने वाले देवघर DC मंजूनाथ भजंत्री का तबादला हो गया है. भजंत्री अब जमशेदपुर के DC का पद संभालेंगे जबकि विशाल सागर को देवघर का नया DC  बनाया गया है. पलामू के DC ए डोडे बदले गए है. ए डोडे दुमका के DC सह जिला दंडाधिकारी बनाए गए है.

दुमका DC रवि शंकर शुक्ला का तबादला कर दिया गया है. अब रवि शंकर शुक्ला सरायकेला-खरसंवा के DC सह जिला दंडाधिकारी होंगे. इसी तरह गिरिडीह के उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा का तबादला कर दिया गया है. शशि भूषण मेहरा जामताड़ा के DC सह जिला दंडाधिकारी होंगे. मृत्युंजय कुमार बरनवाल पाकुड़ जिला के DC सह जिला दंडाधिकारी बनाए गए है. झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास परिषद के के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार सिंह सिमडेगा के DC सह जिला दंडाधिकारी बनाए गए हैं.

Transfer of Superintendent Land Records: MP में 6 अधीक्षक भू अभिलेख के तबादले

खूंटी जिला के DC शशि रंजन का तबादला करते हुए उन्हें पलामू की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह  पाकुड़ के DC वरुण रंजन का तबादला कर दिया गया है.  वरुण रंजन लंबे समय से पाकुड़ में अपना योगदान दे रहे थे. अब वरुण रंजन धनबाद के DC बनाए गए हैं. इसी तरह कर्ण सत्यार्थी गुमला के DC बनाए गए हैं जबकि मेधा भारद्वाज कोडरमा की DC बनाई गई है.

लिस्ट प्रकार है :

क्रम नाम पहले अब
1. ए. दोड्डे  डीसी पलामू डीसी दुमका
2. मंजूनाथ भजंत्री डीसी देवघर डीसी जमशेदपुर
3. रविशंकर शुक्ला डीसी दुमका डीसी सरायकेला खरसावां
4. शशि भूषण मेहरा डीडीसी गिरिडीह डीसी जामताड़ा
5. मृत्यंजल वर्णवाल निबंधक सहयोग समितियां डीसी पाकुड़
6. अजय कुमार सिंह निदेशक जियाडा डीसी सिमडेगा
7. शशि रंजन डीसी खूंटी डीसी पलामू
8. वरुण रंजन डीसी पाकुड़ डीसी धनबाद
9. कर्ण सत्यार्थी उत्पाद आयुक्त डीसी गुमला
10. मेघा भारद्वाज संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग कोडरमा डीसी
11. चंदन कुमार निदेशक, कृषि रामगढ़ डीसी
12. हिमांशु मोहन संयुक्त सचिव, पर्यटन लातेहार डीसी
13. विशाल सागर निदेशक, सूचना प्रोद्यौगिकी डीसी देवघर
14. लोकेश मिश्रा आदिवासी कल्याण आयुक्त डीसी खूंटी

 

CG Ias Ranu Sahu : 4 अगस्त तक जेल में रहेंगी IAS रानू साहू