

Burglary Gang Arrested : नकबजन गैंग का पर्दाफाश, 5 बदमाश गिरफ्तार, सवा करोड़ से ज्यादा का माल बरामद!
Indore : तेजाजी नगर थाना पुलिस ने पांच माह की तकनीकी निगरानी और सूचना संकलन के बाद अंतरराज्यीय नकबजन गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बाग, टांडा क्षेत्र के शातिर बदमाश खड़क सिंह उर्फ खड़किया सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गैंग से 1 किलो 60 ग्राम सोना, 6 किलो 240 ग्राम चांदी, 3 लाख रुपए नकद, दो दोपहिया वाहन और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किए। इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 28 लाख रुपए है।
गिरफ्तार बदमाशों में खड़क सिंह नागपुर, छिंदवाड़ा और सीहोर जिलों में भी अपराध कर चूका है। वह फिंगरप्रिंट का मिलान होने से पकड़ा गया। उसकी 7 साल से तलाश थी। उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। गिरोह ने इंदौर के तेजाजी नगर,राजेंद्र नगर, द्वारकापुरी और एरोड्रम सहित 12 से अधिक जगहों पर चोरी करना स्वीकार किया है।
पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले मनावर निवासी चेतन को भी गिरफ्तार किया, जिसने कुछ छोटे सराफा व्यापारियों के नाम बताए। सभी से पूछताछ जारी है। तेजाजी नगर टीआई आदित्य सिंघारिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि गैंग मिनटों में ताले तोड़कर योजनाबद्ध तरीके से चोरी को अंजाम देता था। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।