

दशानन का दहन बना दर्शकों के उपहास का कारण, 2 बार में जलाना पड़ा रावण!
हरदा से अभिषेक दमाडे की रिपोर्ट
हरदा : मध्य प्रदेश के हरदा जिले के ग्राम टिमरनी में शनिवार को दशहरे पर अजीब बात देखने को मिली जहां 55 फिट का रावण पुतला कलाकार द्वारा बनाया गया था। जब उसे जलाने की बारी आई तो वह एक बार में नहीं जल सका, रावण के दुसरे भाग को जलाने में नगर परिषद के कर्मचारियों को बड़ी मशक्कत करना पड़ी और दर्शकों के उपहास का कारण बन गए।
Video Player
00:00
00:00
बता दें कि दशहरा पर्व पर रावण दहन के लिए नगर पालिका के पास भरपूर बजट रहता हैं। ऐसे में आयोजन गरिमा के अनुरूप नहीं होने से रावण दहन देखने पहुंचे दर्शकों को निराश होना पड़ा। रावण को श्रीराम द्वारा अपने बाणों से जलाया गया परंतु रावण के शीश नही जल पाए। इसे किसकी लापरवाही कही जाय? यह प्रश्न नागरिक सोचते हुए निराश मन से वापस जा रहें थे।