Burning of Terrorist Dummy : बांग्लादेश में हिंदुओं की सूरक्षा बढ़ाने की मांग की, थाने के सामने फुंका आतंकवाद का पूतला!

1234

Burning of Terrorist Dummy : बांग्लादेश में हिंदुओं की सूरक्षा बढ़ाने की मांग की, थाने के सामने फुंका आतंकवाद का पूतला!

Ratlam : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहें हमले और अत्याचार पर रोक लगाने और वहां सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर हिंदुओं ने शुक्रवार को PM के नाम ज्ञापन सौंपा।

इससे पहले हिन्दू वादी नेता रामबाबू शर्मा, आशीष सोनी के नेतृत्व में माणकचौक थाने के सामने आतंकवाद का पूतला दहन किया।

वहीं शहर से भी बांग्लादेश घुसपैठियों को को बाहर करने के लिए जांच अभियान चलाने की भी मांग की गई। घुसपैठिए भी पुलिस की गिरफ्त में आ सकें इससे पहले पुतले का शहर में जूलुस निकाला गया।

IMG 20240810 WA0069 scaled

इस मौके पर राजेश कटारिया, गौरव शर्मा, सोनू यादव, प्रवीण सोनी, मनोज सगरवंशी, विवेक शर्मा, राजेश टाक, कमल जैन, चेतन सोनी, बाबू गोसर, अक्षय संधवी पार्षद, निलेश सोनी, विशाल जायसवाल, शक्ति सिंह राठौड़, परमानन्द योगी, राजू सोनी पार्षद, विशाल जायसवाल, पवन शर्मा सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहें।

देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं आशीष सोनी!