Bus Accident: इंदौर से जोधपुर जा रही बस पलटी, बच्चे की मौत, 42 घायल

1047
Fire Accident
Road Accident

Bus Accident: इंदौर से जोधपुर जा रही बस पलटी, बच्चे की मौत, 42 घायल

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: रविवार सोमवार की दरमियानी रात इंदौर से जोधपुर जा रही एक बस ढोढर के पास रुपनगर फंटे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस गंभीर हादसे में 4 साल के बच्चे की मौत हो गई और 42 लोग घायल हो गए।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं 6 गंभीर रूप से घायलों को रतलाम जिला अस्पताल भेजा गया।हादसा रात 12:00 बजे के बाद हुआ। बस पलटने का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।

image 750x 626f0bc51d804

दुर्धटना की सूचना मिलते ही जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति,जावरा शहर थाना प्रभारी जोशी,ढोढर पुलिस चौकी से एसआई जगदीश कुमावत सहित पुलिस और प्रशासन का अमला घटनास्थल पर पहुंचा।

*दुर्घटना की खबर पर ग्रामीण पंहुंचे सहायता के लिए*

दुर्घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिन्होंने सभी घायलों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल कर जावरा के सिविल अस्पताल पहुंचाया।

02 05 2022 ratlam road accident 22677368 7473085

*तेज रफ्तार बनी दुर्घटना का कारण* 

हादसा तेज रफ्तार,ओवरलोडिंग और चालक के बस पर नियंत्रण खो देने के कारण हुआ।यात्रियों के अनुसार बस चालक ने जावरा के पास जैन ढाबे पर खाना खाया।इसके बाद बस जोधपुर के लिए ढोढर की और चली। रुपनगर फंट के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पेड़ से जा टकराई।