Bus Accident : मतदान से लौट रहे पुलिस जवानों की बस ट्रक से टकराई, 21 घायल!

ड्यूटी के बाद जवानों को लेकर बस राजगढ़ जा रही थी

438

Bus Accident : मतदान से लौट रहे पुलिस जवानों की बस ट्रक से टकराई, 21 घायल!

Betul : प्रदेश में चुनावी ड्यूटी खत्म करके कैंप जा रही जवानों से भरी बस एक ट्रक से जा टकराई, जिससे जवानों से भरी बस पलट गई। इस दुर्घटना में करीब 21 जवान घायल हो गए, जिन्हें बाद में इलाज के लिए बैतूल और शाहपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

IMG 20240420 WA0014

पुलिस इस सड़क हादसे की जांच कर रही है। घायलों में नरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, केलाराम, आसिफ अली, सज्जन सिंह, राहुल सोलंकी, रमेश, देवेंद्र वर्मा, अखिलेश बनवारी, नारायण सिंह, असलम, दिनेश, मनोहर लाल, मुकेश, माधव सिंह, पर्वत सिंह,राम सिंह, रामबाबू ,इंद्रपाल, राहुल वर्मा, अखिलेश और दिनेश शामिल हैं। ये बस राजगढ़ जा रही थी।

शुक्रवार की शाम को जब चुनावों की ड्यूटी पूरी करके थके हुए जवान जब बस में सवार होकर अपने कैंप की और जा रहे थे, तब नेशनल हाईवे 47 पर जवानों से भरी बस अचानक ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बस पलट गई। जानकारी के मुताबिक बस में कुल 39 जवान सवार थे। सभी छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे और बैतूल के रास्ते राजगढ़ जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए बैतूल और शाहपुर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।