बस और कार की टक्कर: 5 की मौत, 2 घायल

मृतकों तथा घायलों को कार के दरवाजे काटकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला

688
सड़क हादसे में 2 महिला पटवारी घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

बस और कार की टक्कर: 5 की मौत, 2 घायल

शाजापुर से शिवपाल सिंह की रिपोर्ट

शाजापुर:

शाजापुर जिला मुख्यालय पर मंगलवार देर रात कार और तेज रफ़्तार यात्री बस की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें कार में सवार शाजापुर निवासी 5 युवकों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।*

एक टाटा इंडिगो कार जिसमे 7 किशोर उम्र के युवक सवार थे ये सभी बायपास से होकर शाजापुर की ओर आ रहे थे। और यात्री बस महामाया ट्रैवल्स शाजापुर से सारंगपुर की ओर जा रही थी। बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इसमे शाजापुर जिला मुख्यालय निवासी 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई। गंभीर घायल 2 युवकों ने इंदौर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। और 2 घायलों का अभी भी इलाज चल रहा हैं।

WhatsApp Image 2023 06 14 at 7.37.20 PM WhatsApp Image 2023 06 14 at 7.37.19 PM

हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। और बस का अगला हिस्सा भी डैमेज हो गया। घटना के वक्त जिले के स्कूल शिक्षा मंत्री रोड़ से निकल रहे है उन्होंने भी घटनास्थल पर रुककर मदद की और पुलिस को बुलाया। कोतवाली से 500 मीटर दूर हादसे की जानकारी मिलते ही टीआई संतोष वाघेला तत्काल स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों को बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।

WhatsApp Image 2023 06 14 at 7.37.20 PM

देर रात को हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक और घायलों के परिजन भी बड़ी संख्या में शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचे। घायल 3 युवकों को इंदौर रैफर किया गया जहां 2 युवकों ने देर रात दम तोड़ दिया। अन्य 1 घायल युवक की हालत भी इंदौर में चिंताजनक बनी हुई हैं। शाजापुर अस्पताल में भर्ती युवक की हालत खतरें से बाहर हैं। टाटा इंडिगो कार इंदौर खजराना निवासी समीर शेख के नाम रजिस्टर्ड हैं।

एक साथ निकला जनाज़ा

आज बुधवार सुबह 11 बजे महूपुरा निवासी 3 दोस्तों का एक साथ जनाज़ा निकला तो सभी की आंखे नम हो गई। अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुवे। हादसे में मरने वाले सभी युवक 18 से 20 साल उम्र के बताएं जा रहे हैं।