सवारियों से भरी बस में लगी आग से धू-धू कर जली बस, सवारियां सुरक्षित, सामान जलकर खाक

1693

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड जिले में भिण्ड ग्वालियर नेशनल हाईवे पर एक चलती बस में आग लगने बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई। हालांकि धुआं उठते ही ड्राइवर ने बस को हाईवे किनारे रोक दिया और सभी सवारियों को जल्दी जल्दी बस से बाहर उतार दिया, जिससे सवारियां तो सुरक्षित बच गई लेकिन उनका कीमती सामान जलकर खाक हो गया।

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और बस की आग पर काबू पाया। लेकिन बस में लोहे के स्ट्रक्चर के अलावा कुछ भी नहीं बचा।

दरअसल सत्यम ट्रेवल्स की एक स्लीपर बस भिण्ड से अहमदाबाद के लिए जा रही थी। बस जैसे ही नेशनल हाईवे 719 पर मालनपुर स्थित हरिराम कुइया के पास पहुंची, बस में से धुआं उठने लगा। आनन फानन में सवारियों को बस से बाहर निकल गया। और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई।

गनीमत रही कि आग तेज होने से पहले ही सभी यात्री सकुशल उतर आए। हांलाकि उनका पूरा सामन जलकर खाक हो गया। जिसमें रुपयों से लेकर गहने आदि तक आग में जलकर स्वाहा हो गए। इस बस में करीब 30 यात्री सवार थी।

जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगने की बात कही जा रही है।

बस के निचले हिस्से में बने पार्सल बॉक्स में दो बाइक सहित काफी सामान रखा था। यात्रियों के अनुसार बस के इसी हिस्से से आग भड़की थी।

सामान में आग लगने से बस ने जल्दी आग पकड़ ली। अब पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

बसों में जाता है बड़ी मात्रा में अवैध सामान!

सूत्रों के अनुसार भिंड और अहमदाबाद सहित भिंड से अन्य जगह चलने वाली बसों में भारी मात्रा में वैध-अवैध सामान का परिवहन किया जाता है।

सूत्र बताते हैं कि भिंड और अहमदाबाद सहित अन्य लंबी दूर के रूट्स के बीच चलने वाली इन बसों में टैक्स की चोरी कर काफी सामान परिवहन किया जाता है। लेकिन परिवहन विभाग कभी उनकी जांच की जहमत तक नहीं उठाता।