Bus Caught Fire : महाकुंभ से लौट रहे तेलंगाना के श्रद्धालुओं की खड़ी बस में आग लगी, एक की मौत!
Vrindavan : प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रही तेलंगाना के श्रद्धालुओं की बस में वृंदावन में आग लग गई। ये बस पार्किंग में खड़ी थी, वहीं उसमें आग लगी। एक श्रद्धालु की जलकर मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया। सामने खड़े श्रद्धालु अपनी आंखों के सामने सब जलता देखते रहे। आग लगने का कारण पता नहीं चला। आशंका जताई जा रही है कि कोई बुजुर्ग बीड़ी पीते हुए बस में सो गया और उसी से पहले सीट फिर पूरी बस में आग फैली। डीएम, एसएसपी ने श्रद्धालुओं की वापसी का इंतजाम कराया।
तेलंगाना के निर्मल जिले से 50 श्रद्धालुओं का दल एक जनवरी को निजी बस से तीर्थ यात्रा के लिए निकला था। इसमें 15 पुरुष और 35 महिला श्रद्धालु शामिल थे। जगन्नाथ पूरी, गंगा सागर, बनारस और प्रयागराज में महाकुम्भ स्नान करने के बाद मंगलवार शाम करीब 5 बजे ये वृंदावन स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचे। बस को पार्किंग में खड़ी करने के बाद श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने चले गए।
बस के पास खाना पकाने वालों के अलावा बस मालिक भगवान व कुछ श्रद्धालु मौजूद रहे। खड़ी बस में करीब आधा घंटे बाद ही आग लग गई। पर्यटक सुविधा केंद्र के कर्मियों ने पाइप लगाकर आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास किए और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ देर बाद पहुंची दमकल की चार गाड़ियों को आग पर काबू पाने में एक घंटे से अधिक समय लग गया। तब तक सबकुछ राख हो गया। इस दौरान पहुंचे श्रद्धालुओं बस के साथ धूंं-धूंकर जलते अपने सामानों को देखा तो रो पड़े। कई श्रद्धालु तो बदहवास से हो गए। कुछ माथा पकड़कर सड़क पर बैठ गए और देर तक रोते रहे।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। आशंका जताई जा रही है कि 60 वर्षीय श्रद्धालु ध्रुपति पुत्र भोजिन्ना निवासी कुबेर तेलंगाना बस में था और बीड़ी पी रहा था। बीड़ी से ही बस में आग लगी। वह खुद भी आग की चपेट में आने से जिंदा ही जलकर मर गया। श्रद्धालुओं का पूरा सामान जिनमें कपड़े, करीब दो लाख रुपए और अन्य दस्तावेज भी जल गए।