
Bus Fares Increased : त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ट्रेनों में वेटिंग, बसों के किराए में उछाल!
Indore : रक्षाबंधन के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है, और इसका असर परिवहन व्यवस्था पर साफ दिखने लगा है। रक्षाबंधन (9-10 अगस्त) और स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के चलते यात्रियों की भारी भीड़ ट्रेनों और बसों में उमड़ पड़ी है। शहर से बाहर काम करने वाले या बाहर से इंदौर में रोजगार की तलाश में आए लोग अब त्योहार मनाने अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। इसी कारण रेल और बस सेवाएं पूरी तरह हाउसफुल हो चुकी हैं।

इस बार छुट्टियों का संगम भीड़ का बड़ा कारण बना है। रक्षाबंधन पर 9 और 10 अगस्त को अवकाश, और 8 अगस्त को छुट्टी लेकर लोग तीन दिन का वीकेंड बना रहे हैं। वहीं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 को जन्माष्टमी और 17 को रविवार की छुट्टी मिलने से एक और लंबा सप्ताहांत बन रहा है।
इन परिस्थितियों में ट्रेनों पर अत्यधिक दबाव बढ़ा है। स्थिति को संभालने के लिए पश्चिम रेलवे ने इंदौर-मुंबई के बीच सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो 23 जुलाई से 29 अगस्त तक संचालित होगी। किराया अपेक्षाकृत अधिक है थर्ड एसी ₹1803, सेकंड एसी ₹2430 और फर्स्ट क्लास ₹3800, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों में इसका अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
बसों में भीड़ और मांग बढ़ने से कई बस ऑपरेटरों ने किराया 20% तक बढ़ा दिया है। आम दिनों में ₹1500 से ₹2000 तक का किराया अब ₹2500 से ₹3000 तक पहुंच गया है। पुणे, मुंबई, नागपुर जैसे शहरों के लिए चलने वाली बसें फुल हो चुकी हैं।





