Bus Overturned : भोपाल से इंदौर आ रही बस पलटी, 13 घायल

918

Tus Overturned : भोपाल से इंदौर आ रही बस पलटी, 13 घायल

Indore : भोपाल से इंदौर आ रही बस भैंस को बचाने की कोशिश में सीहोर के पास पलट गई। इससे बस में सवार 13 लोग घायल हो गए। जिनमें से पांच गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। जबकि, एक गंभीर घायल को ICU और सात को जनरल वार्ड में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार भोपाल से इंदौर जा रही स्लीपर कोच (केए-01 एई 2769) सोया चौपाल के पास चौकी के झाड़ियों में से दौड़कर हाईवे पर आ गई। भैस को बचाने के चक्कर में पलटी खा गई, जिससे बस में सवार 20 से 25 लोगों में से 13 लोग घायल हो गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस से पांच गंभीर घायलों को हमीदिया रेफर कर दिया। वहीं आठ यात्रियों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इनमें से एक को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। घायलों में हिमांशु 29 वर्ष मंडला, पूजा पिता बकुल, 22 वर्ष भोपाल, लीला पति कैलाश उम्र 56 वर्ष अहमदाबाद, शमा अंसारी 46 वर्ष निवासी इंदौर, आनंद 27 वर्ष, प्रकाश चंद्र 40 वर्ष निवासी बेगमगंज रायसेन, नारायण 41 वर्ष निवासी बैरागढ़, राधेश्याम पिता रामचंद्र 54 वर्ष शाजापुर, दिनेश गौतम पिता बनवारीलाल उम्र 61 निवासी लांबाखेड़ा भोपाल सहित अन्य लोग शामिल हैं।

इनमें से पूजा पिता बकुल, महेश पिता सुखराम उम्र 40 साल रायसेन, आनंद 27 वर्ष, प्रकाश चंद्र, दिनेश गौतम को भोपाल हमीदिया रेफर किया गया है। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पलटी खाई बस को क्रेन से उठाकर रवाना कर दिया है।