बैंक ऑफ बड़ोदा क्षेत्रीय कार्यालय की व्यवसाय सहायक बैठक सम्पन्न!

ऋण उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाया जाए!

1785

बैंक ऑफ बड़ोदा क्षेत्रीय कार्यालय की व्यवसाय सहायक बैठक सम्पन्न!

Ratlam : बैंक ऑफ बड़ोदा क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा उप क्षेत्रीय प्रमुख अम्बर जोशी की अध्यक्षता में रतलाम जिले में कार्यरत सभी व्यवसाय सहायको बैंक मित्रो की बैठक आयोजित की गई, इस अवसर पर सभी बैंक मित्रो को कार्यप्रणाली कम्प्लायंस के साथ करने के साथ साथ आमजन का बचत खाता खोलने से लेकर विभिन्न शासकीय योजना जैसे की अटल पेंशन, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, वित्तीय समावेशन ग्राहकों के लिए प्रधान मंत्री जनधन बचत खाता, ओवरड्राफ्ट क्यूआर कोड से लेकर विभिन्न शासकीय योजनाओं को ग्राहकों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

WhatsApp Image 2024 02 05 at 10.56.08 AM

साथ ही बैंक द्वारा हाल ही में शुरू किये गए विभिन्न बचत खाता योजना एवं ऋण उत्पादों को आमजनता तक पहुंचाने हेतु अपील की गई।

कार्यक्रम में वित्तीय समावेशन कोऑर्डिनेटर रूही अली एवं क्षेत्रीय व्यवसाय प्रमुख कौशिक अजमेरा ने सभी बीसी का आभार माना।