
नव विवाहिता पत्नी को गर्म चाकू से 65 जगह दागने वाला बिजनेसमैन पति गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ में एक नवविवाहिता को सुंदर न होने और ना पसंद करने का आरोप लगाकर उसके शरीर पर गर्म चाकू से जगह-जगह दागने के मामले में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अंजड़ के थाना प्रभारी आर आर चौहान ने बताया कि आरोपी और स्क्रैप व्यापारी दिलीप पिपलिया को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में उसकी पत्नी खुशबू के शरीर पर गर्म चाकू से दागने के 65 निशान पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में खरगोन के जैतापुर पुलिस थाने ने शून्य पर बी ऐन एस की धाराओं 115 (2), 118 ,126 और 85 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। और, बड़वानी जिले के अंजड़ थाने को आगामी विवेचना के लिए ट्रांसफर किया था।
उन्होंने कहा कि इस मामले में विवेचना के दौरान बीएनएस की धारा 118 (2) बढ़ाई गयी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी अभी भी घटना से इनकार करते हुए खुशबू द्वारा ही इसे करने का दावा कर रहा है। आरोपी ने बताया कि उसने बहुत धूमधाम से खुशबू से शादी की थी। इसलिए खुशबू का आरोप गलत है कि वह उसे पसंद नहीं करता था।
खरगोन जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र के अवर कच्छ की निवासी खुशबू की शादी 2 फरवरी 2025 को अंजड़ के दिलीप पिपलिया से हुई थी। 24 अगस्त की रात्रि शराब के नशे में दिलीप ने उससे मारपीट की और उसे किचन में बंद कर दिया। इसके बाद उसने हाथ पैर बांधकर देसी कट्टे की नोक से डराया धमकाया । और गैस पर चाकू गर्म कर उसके होंठ, दोनों हाथ, पीठ और कूल्हे पर जगह-जगह दाग दिया था।
खुशबू ने बताया था कि दिलीप को वह नापसंद थी, और वह कहता था कि पारिवारिक दबाव के चलते उससे शादी की है।
उसने अपने मायके में घटना की सूचना दी, जिसके चलते अगले दिन उसके भाई अंजड़ पहुंचा और ससुराल पक्ष से झड़प कर उसे वापस अवर कच्छ लेकर आया था।
इसके बाद उसने खरगोन जिले के मेनगांव थाने में सूचना दी और उसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने मामला संज्ञान में आने पर जैतापुर पुलिस थाने को प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए थे। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, वह सिहर गया था।




