By Election Raipur South: पूर्व सांसद सुनील सोनी होंगे रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी, अधिकृत घोषणा का इंतजार

348
By Election Raipur South

By Election Raipur South: पूर्व सांसद सुनील सोनी होंगे रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी, अधिकृत घोषणा का इंतजार

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन कर लिया है. आखरी वक्त में यदि कोई फेरबदल न हुआ तो पूर्व सांसद सुनील सोनी ही यहां से अधिकृत प्रत्याशी होंगे.

Also Read: Inland Water Tourism Award: MP टूरिज्म बोर्ड को मिला ‘इनलेंड वॉटर टूरिज्म एक्सलेंस अवॉर्ड’

पार्टी सूत्रों के मुताबिक रायपुर से लेकर दिल्ली में हुई गहन विचार-विमर्श के बाद सुनील सोनी के नाम पर ही सहमति बनाने की खबर है. कहा जा सकता है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पसंद को पार्टी ने प्राथमिकता दी है.

Also Read: Death Of An MBBS Student: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रूस में अध्ययनरत MBBS छात्रा की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया 

बता दें कि यहां 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है.

Also Read: Senior Journalist Passed Away: वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र मोहन रिछारिया का 55 साल की आयु में निधन