उपचुनाव: शुरुआती रुझान में चारों सीटों पर भाजपा आगे

654

भोपाल: मध्य प्रदेश में खंडवा लोक सभा और पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट उपचुनाव में शुरुआती रुझान भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेगांव में भाजपा की प्रत्याशी प्रतिमा बागरी आगे है। खंडवा में दूसरे राउंड के बाद भी भाजपा प्रत्याशी दो हजार से अधिक मतों से आगे हैं। इसी प्रकार जोबट में सुलोचना रावत और पृथ्वीपुर में बीजेपी प्रत्याशी आगे बताए जा रहे है।

Prithvipur:भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल यादव को पहले राउंड में 3898 मत एवं कांग्रेस प्रत्याशी नितिन सिंह राठौर को 3468 मत प्राप्त हुए. रिटर्निंग ऑफिसर ने घोषणा की.

रैगाव में दूसरे राउंड में भाजपा की लीड 220 मतों की हुई