आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर बाइक सवार तीन युवकों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

दो युवकों को स्थानीय लोगों ने दबोचा, एक युवक पैसों से भरा बैग लेकर भागने में कामयाब....

356

आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर बाइक सवार तीन युवकों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

तलाश में जुटी पुलिस,देहात थाना की विजय नगर कॉलोनी की घटना

दमोह शहर के देहात थाना क्षेत्र में आने वाली विजय नगर कॉलोनी में एम.पी.ई.बी. के एक रिटायर्ड कर्मचारी से तीन लाख की लूट हो गई है. बाइक सवार तीन आरोपी पीछा करते हुए गुरूवार दोपहर करीब 3:30 बजे विजय नगर कॉलोनी पहुंचे और रिटायर्ड कर्मी की आंख में मिर्ची मारकर एक चैक बुक और 300000 रूपये से भरा बैग छीन लिया. दो आरोपियों को पटवारी नीरज चौरसिया और करन सहगल ने पकड़ लिया. वहीं एक आरोपी रुपए और बैग लेकर फरार हो गया है.इस घटनाक्रम को लेकर एम.पी.ई.बी. से अकाउंटेंट के पद से रिटायर्ड कर्मचारी ईश्वरदास पटेल पिता बालाजी पटैल उम्र 64 वर्ष ने बताया कि वह शहर की विवेकानंद नगर कॉलोनी एमआईजी-93 में रहते हैं. विजय नगर में उनके दामाद रहते हैं. जिन्हें वो यूनियन बैंक से 300000 निकालकर देने पहुंचे थे. गेट के भीतर प्रवेश करते ही एक बाइक पर तीन युवक उनके पास पहुंचे और उनसे बात करने का प्रयास किया. इतनी ही देर में एक आरोपी ने मिर्ची निकाल कर उन्हें मार दी. जिससे वह तिलमिला गए. भाग रहे आरोपियों में से दो वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बाइक के साथ पकड़ लिया. एक आरोपी फरार हो गया.लूट को अंजाम देने पहुंचे पकड़े गए दो आरोपियों में से एक सागर के इतवारी टोरी निवासी शैलेंद्र रैकवार का कहना है कि सागर निवासी वासु कोरी नाम का युवक उसे दमोह लेकर पहुंचा था. पहले उन्होंने सागर नाका ओवर ब्रिज के पास बैठकर शराब पी, नाइट्रावेट की गोलियां खाई. इसी बीच वासु के पास एक फोन आया और वह तीनों बाइक पर सवार होकर कॉलोनी पहुंच गए. जहां वासु ने बुजुर्ग को आंख में मिर्च मारी और रुपए लेकर भाग गया. पकड़े गए आरोपी शैलेंद्र का कहना है कि वासु उसे और राज सोनी को छोड़कर भाग गया है. पकड़े गए दूसरे आरोपी गढ़ाकोटा निवासी राज सोनी अपने आपको बेगुनाह बता रहा है. उसका कहना है कि उसके साथ मारपीट की गई और उसे जबरन शराब पिलाकर यहां पर लाया गया था. मुख्य आरोपी वासु कोरी है जो रुपए लेकर फरार हो गया. आरोपियों को पकड़ने के बाद कॉलोनी के लोगों ने देहात थाना पुलिस को खबर की. मौके पर थाना दमोह देहात से एस.आर. रिछारिया, सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह, एएसआई एम.के. पटेल, सिटी कोतवाली पुलिस और हंड्रेड डायल-15 से पायलट नीरज बिदौल्या व आरक्षक विशाल सैनी सहित पुलिस पहुंची. अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है. वहीं दूसरी तरफ पकड़े गए आरोपी पुलिस पूछताछ कर रही है. लूट से जुड़ा यह पूरा घटनाक्रम कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गया है. दमोह देहात थाने से सब इंस्पेक्टर एस.आर. रिछारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी ईश्वरदास पटेल के बताए अनुसार आरोपियों पर लूट का मामला कायम करते हुए तलाश शुरू कर दी है.

WhatsApp Image 2022 12 01 at 8.31.16 PM 1