5 सितम्बर तक भाजपा-कांग्रेस हारी हुई सीटों पर कर देंगी उम्मीदवारों का ऐलान, भाजपा 100 और कांग्रेस का 60 सीटों का टारगेट

771

5 सितम्बर तक भाजपा-कांग्रेस हारी हुई सीटों पर कर देंगी उम्मीदवारों का ऐलान, भाजपा 100 और कांग्रेस का 60 सीटों का टारगेट

भोपाल: पिछले विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में हारी हुई सीटों पर भाजपा और लगातार हारने वाली सीटों पर कांग्रेस अगले 15 दिन के भीतर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। भाजपा 39 सीटों पर प्रत्याशियों को घोषित कर चुकी है। इसके अलावा वह 60 सीटों पर और उम्मीदवारों का और ऐलान पांच सितम्बर से पहले कर देगी। इसी तरह कांग्रेस भी लगातार हारने वाली करीब 60 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी।

भाजपा ने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर यह साफ कर दिया है कि वह हारी हुई सीटों को लेकर इस बार कोई रिस्क नहीं लेते हुए पहले से उम्मीदवारों को तैयारी में जुटा दिया है। अब वह बाकी की हारी हुई 64 सीटों पर भी इस रणनीति के तहत काम कर रही है। इस रणनीति के तहत पांच सितम्बर से पहले भाजपा इन सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी।

इधर कांग्रेस की दो सितम्बर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक से पहले स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ने जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक भी दो सितम्बर को होगी। इस बैठक के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। जिसमें कांग्रेस ऐसी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर देगी, जिन पर वह लगातार तीन-चार चुनाव हारती आ रही है, इनके कुछ ऐसी सीटें भी शामिल रहेंगी जिन सीटों पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में विधायक चले गए थे। इस बैठक के बाद एक-दो दिन में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी। जिसमें 50 से 60 प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं।
बड़े नेताओं की सीटों पर उम्मीदवार बाद में

सूत्रों की मानी जाए तो दोनों ही दलों ने यह भी तय किया है कि बड़े नेताओं की पारम्परिक विधानसभा क्षेत्रों में उनके मुकाबले के लिए उम्मीदवारों का चयन बाद में किया जाएगा। इसमें भाजपा छिंदवाड़ा छोड़ सकती हैं, इस सीट से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ चुनाव लड़ेगे। उनके मुकाबले में कौन उम्मीदवार होगा यह भाजपा ऐनवक्त पर पार्टी तय करेगी। वहीं कांग्रेस भी बुधनी के साथ ही दतिया, खुरई जैसी लगभग पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान बाद में कर सकती है। गौरतलब है कि पिछली बार कांग्रेस ने बुधनी से प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ उम्मीदवार बनाया था।