Viral Video; Cheetah Destoy Hawk Within Minutes:बाज ने चीते को छेड़कर गलती की,पल भर में बाज के प्राण उड़ गए

493

Viral Video; Cheetah Destoy Hawk Within Minutes:बाज ने चीते को छेड़कर गलती की,पल भर में बाज के प्राण उड़ गए

एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह तेजी से चीता दौड़ रहा था. उसकी भयानक दौड़ को देखकर लोग हैरत में पड़ गए थे.

इसी कड़ी में चीता का अगला वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि उसने एक बाज को कैसे सबक सिखाया और पलक झपकते ही उसकी जान ले ली.

चीता खड़ा हुआ है और पीछे से..
दरअसल इस वीडियो को एक ही यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि एक चीता खड़ा हुआ है और पीछे से एक बड़ा पक्षी उड़ता हुआ आता है. वह पक्षी चीता के कान को पकड़ कर उसे छेड़ देता है. लोग इस बड़े पक्षी को बाज बता रहे हैं. वैसे तो बाज ने सिर्फ एक सेकंड के भीतर ही चीते को परेशान किया लेकिन यह उसके लिए काफी था.

बाज जैसे ही एक पेड़ पर जाकर बैठा
इसके बाद चीते को तगड़ा गुस्सा आ गया. उसने इंतजार किया और बाज जैसे ही एक पेड़ पर जाकर बैठा, वह पलक झपकते ही पेड़ की डाल पर पहुंच गया और उसने दोनों पंजों से बाज को लपेट लिया. तत्काल उसे जमीन पर पटक दिया, इसके बाद बाद उसके चंगुल से निकल नहीं पाया.

उसके प्राण पखेरू उड़ गए!
यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया. वीडियो का दूसरा हिस्सा हालांकि बहुत साफ नहीं नजर आ रहा है इसलिए लोग पूछ रहे हैं कि क्या वही पक्षी है जिसने चीते को परेशान किया था. फिलहाल इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CnhM6JeIihF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again