Bye-elections: बंगाल में 71 फीसदी तो बिहार में 50 फीसदी हुई वोटिंग

558

 

Bye-elections: बंगाल में 71 फीसदी तो बिहार में 50 फीसदी हुई वोटिंग

3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों के लिए देश के 13 राज्यों में उपचुनाव में शनिवार को 50 फीसदी से 80 फीसदी तक की वोटिंग हुई है. जिन निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव (Bye-elections)हुए, उनमें मिजोरम, तेलंगाना, हरियाणा और मेघालय में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.

Bye-elections : जबकि पश्चिम बंगाल में 71 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई.

ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी भिड़ंत देखने को मिल रही है, वहीं कुछ सीटों पर क्षेत्रीय दलों का ज्यादा प्रभाव दिख रहा है. लोकसभा की जिन सीटों पर उपचुनाव हुए वो हैं दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश के मंडी और मध्य प्रदेश के खंडवा सीट.

इसके अलावा 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Bye-elections) हुए जिसमें असम की पांच, बंगाल की चार, मध्य प्रदेश, मेघालय और हिमाचल की तीन-तीन, राजस्थान, बिहार और कर्नाटक की दो-दो, आंध्र प्रदेश, मिजोरम हरियाणा, महाराष्ट्र, और तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल हैं. यहां पर 2 नवंबर को परिणाम आएगा.

Bye-elections

पश्चिम बंगाल में भी भारी मतदान हुआ है. राज्य चुनाव आयोग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के चार विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार शाम पांच बजे तक करीब 71 प्रतिशत मतदान हुआ.

अधिकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक दिन्हाटा में 69.97 फीसदी, शांतिपुर में 76.14 फीसदी, खरदाहा में 63.90 फीसदी और गोसाबा (एससी सीट) में 75.91 फीसदी मतदान हुआ. यह रिपोर्ट शाम 6.30 बजे तक की है, जबकि मतदान को लेकर अंतिम रिपोर्ट कल रविवार को ही उपलब्ध होगा.

इसे भी–प्रियंका गांधी की सीएम सिटी गोरखपुर में हुंकार, वायदों की झड़ी, भोजपुरी में पूछा ‘का हाल बा’

दादरा-नागर लोकसभा सीट पर 75 फीसदी वोटिंग

हालांकि बिहार में 2 सीटों पर करीब 50 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 5,84,395 मतदाताओं में से 49.60 फीसदी वोटर्स ने आज शनिवार को शाम चार बजे मतदान समाप्त होने तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

चुनाव आयोग द्वारा जारी अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, कुशेश्वरस्थान सीट पर 49 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि तारापुर में 50.05 प्रतिशत मतदान हुआ.

दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा उपचुनाव(Bye-election) में शाम 7 बजे तक 75.51 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि दादरा और नगर हवेली लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आज शनिवार शाम 7 बजे तक 75.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि बिना किसी अप्रिय घटना के मतदान जारी है.

मेघालय-मिजोरम में 80 फीसदी मतदान

मेघालय में 3 सीटों पर उपचुनाव कराए गए. चुनाव अधिकारी के अनुसार शाम 7 बजे तक यहां पर 80.86 फीसदी मतदान हुआ. अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है. राज्य में सबसे अधिक 90.63 प्रतिशत मतदान राजाबाला में वोटिंग हुई जबकि मावफलांग और मावरिंगकेंग में क्रमश: 76.9 प्रतिशत और 75.06 प्रतिशत मतदान हुआ.

मिजोरम में भी 81 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी पी जवाहर ने बताया कि मिजोरम की तुइरियाल विधानसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुए उपचुनाव में 17,911 मतदाताओं में से शाम 6 बजे तक 81.28 प्रतिशत ने वोट डाला. संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

हरियाणा में, एलेनाबाद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, और यहां पर चुनाव केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय चौटाला के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद कराया गया था.

हिमाचल में 66 फीसदी वोटिंग

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों और एक संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव(Bye-election) में शनिवार शाम पांच बजे तक जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 66.1 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मंडी लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 49.83 प्रतिशत मतदान हुआ.

चुनाव अधिकारी ने बताया कि मंडी में 49.83 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक क्रमश: 62.4%, 61.33% और 66.1% मतदान हुआ. हालांकि मतदान को लेकर अंतिम रिपोर्ट कल तक आएगी.

मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट पर सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन के बाद कराए गए उपचुनाव में 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि तीन विधानसभा सीटों पर अनुमानित 64.60 प्रतिशत मतदान हुआ.

Bye-elections

असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों गोसाईगांव, भबानीपुर, तामूलपुर, मरियानी और थौरा सीटों पर शाम पांच बजे तक 69.60 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसी तरह राजस्थान के धारियावाड़ और वल्लभनगर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में औसतन 70 प्रतिशत मतदान हुआ. कर्नाटक में सिंदगी और हंगल विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में अनुमानित 56.78 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसे भी : Khandwa By-Election : 63.88% मतदान, पिछले चुनाव के मुकाबले 13% कम