Bypoll Winners : 6 राज्यों की 7 सीटों पर किसके हाथ लगी जीत, कौन हार से मायूस हुआ!

इन सभी सीटों पर परिणाम की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी!

400

Bypoll Winners : 6 राज्यों की 7 सीटों पर किसके हाथ लगी जीत, कौन हार से मायूस हुआ!

New Delhi : देश के छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव चुनाव में ज्यादातर सीटों पर भाजपा को जीत मिली। ज्यादातर सीटों पर मतगणना के बाद परिणाम भी सामने आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 4 सीटों पर जीत मिली। वहीं, राजद और शिवसेना को एक-एक सीट पर जीत मिली है। तेलंगाना में मतगणना जारी है। तेलंगाना की मुनुगोडे सीट पर भाजपा और टीआरएस के बीच कांटे की टक्कर है।

बिहार के मोकामा, गोपालगंज, महाराष्ट्र के अंधेरी पूर्व, तेलंगाना के मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ, ओडिशा के धामनगर, हरियाणा के आदमपुर के सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए थे। इन सभी सीटों पर परिणाम की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। बिहार के मोकामा में राजद नेता नीलम देवी ने भाजपा की सोनम देवी को हराकर जीत हासिल की।

गोपालगंज सीट पर भाजपा की कुसुम देवी ने राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता को हराकर कमल खिलाया है। महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व सीट से शिवसेना के उद्धव गुट को बड़ी जीत मिली है। अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की प्रत्याश ऋतुजा लटके को कुल 66530 वोट मिले। चौंकाने वाली बात यह है कि यहां नोटा को 12,806 वोट मिले।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। भाजपा उम्मीदवार अमन गिरी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी को को इस सीट पर 34,298 वोटों से मात दी है। ओडिशा के धामनगर उचुनाव में भी भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है। यहां भाजपा प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज ने जीत दर्ज की है। हरियाणा के आदमपुर में भी भाजपा ने जीत दर्ज की है। आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई पहले राउंड से ही आगे रहे।

तेलंगाना में मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को 6 चरण की मतगणना के बाद सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं।

रुझानों के अनुसार, TRS उम्मीदवार कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी को 6 चरण की मतगणना के बाद 38,521 वोट मिले। जबकि, भाजपा के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कोमातीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी को 36,352 वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार पलवई श्रावंती को महज 12,025 वोट मिले।