Cabinet At 11 am: आज की कैबिनेट में कर्मचारियों और पेंशनरों के DA-DR में 4% होगी बढ़ोतरी!

1981
Cabinet At 11 am
Cabinet At 11 am

Cabinet At 11 am: आज की कैबिनेट में कर्मचारियों और पेंशनरों के DA-DR में 4% होगी बढ़ोतरी!

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में अभी सुबह 11:00 बजे कैबिनेट बैठक हो रही है।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यह बैठक सुबह 10 बजे होनी थी ,जो अब 11 बजे होगी .
माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को सौगात मिल सकती है और उनके DA और DR में 4% की बढ़ोतरी हो सकती है।
इस बढ़ोतरी के बाद मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारी और पेंशनरों का DA और DR बढ़कर 42 से बढ़कर 46% हो जाएगा फिर भी वह केंद्र सरकार की तुलना में 4% कम ही रहेंगे।

सबकी सोच पर भारी पड़े शंकर, अनिल, विवेक…*/