DA Hike : कैबिनेट की बैठक में 3% DA बढ़ाने का फैसला,दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का तोहफा

654

DA Hike : कैबिनेट की बैठक में 3% DA बढ़ाने का फैसला

New Delhi : केंद्र सरकार की मोदी कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees) का महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़ाने का निर्णय किया गया। इससे महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 31% हो जाएगा। नई दर एक जुलाई से लागू होगी।

priyanka-gandhi
DA Hike

Also Read:100 Crore Vaccination: टीकाकरण की Sanctuary ,10 महीने में दिया गया एक अरब को टीके की डोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 28 सितंबर को हुई Cabinet की बैठक में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पीयूष गोयल ने विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन, नीतियों और सरकारी घोषणाओं के संबंध में प्रेजेंटेशन (Presentation) दिया था। इससे पहले कई परियोजनाओं के क्रियान्वयन और सरकारी योजनाओं की प्रगति में सुधार और इसमें तेजी लाने पर भी चर्चा हुई।

Also Read:MP-25 Thousand Seats increased In Colleges: महाविद्यालयों में 25 हजार सीटें बढ़ाई गई – मंत्री डॉ. मोहन यादव

https://twitter.com/search?q=(central+government+employees)&ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Esearch

14 सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दक्षता और समय प्रबंधन पर प्रेजेंटेशन दिया था। मंत्रिपरिषद की 14 सितंबर की हुई बैठक के बाद कहा था कि यह एक ‘चिंतन शिविर’ की तरह था और शासन में और सुधार के लिए इस तरह के सत्र आगे भी आयोजित किए जाएंगे।

DA hike
DAhike

 

इस शिविर में पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया था कि सादा जीवन ही जिंदगी की राह है। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा था कि वह अपने सहयोगियों की सर्वश्रेष्ठ चीजों को अपनाएं।