Cabinet Decision : OBC और अल्पसंख्यक युवाओं के लिए स्वरोजगार योजना को मंजूरी! 

कैबिनेट बैठक में पुलिस महानिदेशक के दो नए पदों को स्वीकृति! 

1524

Cabinet Decision : OBC और अल्पसंख्यक युवाओं के लिए स्वरोजगार योजना को मंजूरी! 

Bhopal : आज दोपहर हुई कैबिनेट की बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं के लिए स्वरोजगार योजना को मंजूरी दी। इस योजना के तहत विनिर्माण क्षेत्र में एक लाख से 50 लाख रुपए तक और सेवा क्षेत्र की एक से 25 लाख रुपए तक की परियोजनाओं को शामिल किया जाएगा। बैठक में गृह विभाग के प्रस्ताव पर दो पद महानिदेशक के बनाने की अनुमति भी दी गई।

इस फैसले के तहत सरकार 7 साल तक तीन ब्याज अनुदान देगी बैंक ऋण गारंटी की फीस सरकार देगी। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग के 200 युवाओं को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिलाकर विदेश में रोजगार दिलाने संबंधी योजना को भी मंजूरी दी गई।

प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के युवाओं के लिए स्वरोजगार की योजना पहले ही लागू कर चुकी है। अब पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं के लिए योजना लागू की जा रही है। इसमें 50 लाख रुपए तक की विनिर्माण इकाई, 25 लाख रुपए तक की सेवा इकाई तथा खुदरा व्यवसाय की परियोजनाओं को शामिल किया जाएगा।

योजना के लिए वही युवा पात्र होंगे, जिनके परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से अधिक न हो। केंद्र या राज्य सरकार की किसी स्वरोजगार की योजना का हितग्राही न हो। बैंक प्रकरण स्वीकृत होने पर सरकार द्वारा ब्याज अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए हितग्राही को बैंक की किस्त का समय पर नियमित भुगतान करना होगा। यदि कोई प्रशिक्षण लेना चाहेगा, तो 12 दिवसीय ऑनलाइन उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा।