Cabinet Decision Welcome: CM डॉ. मोहन यादव द्वारा आयकर जमा करने के कैबिनेट निर्णय का विधानसभा में स्वागत

विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी अब अपना इनकम टैक्स स्वयं जमा करेंगे

458

Cabinet Decision Welcome: CM डॉ. मोहन यादव द्वारा आयकर जमा करने के कैबिनेट निर्णय का विधानसभा में स्वागत

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कैबिनेट के माध्यम से स्वयं का और मंत्रीगण का आयकर स्वयं जमा करने के निर्णय का आज विधानसभा में स्पीकर श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रश्नकाल के पश्चात विशेष उल्लेख किया।

इस निर्णय का सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया। विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डा यादव ने स्वयं का और मंत्री गण ने भी स्वयं का इनकम टैक्स खुद जमा करने का निर्णय लिया है। वे स्वयं भी अब अपना इनकम टैक्स जमा करेंगे। इस पर नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंगार ने कहा कि वे भी अपना आयकर स्वयं जमा करेंगे।

सदन में उपस्थित विधानसभा सदस्यों ने मेजे थपथपाकर इसका स्वागत किया।