Cabinet Decisions: 12 स्टेट रोड पर टोल टैक्स लगेगा, पोषण आहार प्लांट अब स्व-सहायता समूह चलाएंगे

रेत खदानों की नीलामी महंगी हुई

665
Shivraj cabinet meeting

Bhopal MP: CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई Cabinet की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अब आंगनबाड़ियों के लिए पोषण आहार तैयार करने वाले 7 प्लांट्स का संचालन MP Agro के बजाय अब स्व सहायता समूह चलाएंगे। MP सड़क विकास निगम के अधीन 12 मार्गों पर टोल टैक्स वसूली के लिए कलेक्शन एजेंसी का चयन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यात्री वाहनों को टोल टैक्स से छूट दी गई। सरकार ने नई रेत खदानों की नीलामी 250 रुपए घनमीटर आधार दर से करने भी फैसला किया।

सरकार के प्रवक्ता और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि Cabinet के निर्णय के अनुसार प्रदेश में सड़कों के रखरखाव के लिए सरकार Toll Tex वसूल करेगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 12 सड़कों का चयन किया है। यहां सिर्फ वाणिज्यिक वाहनों से शुल्क लिया जाएगा। टोल के लिए एजेंसी का चयन 5 साल के लिए टेंडर से होगा। इससे जो राशि प्राप्त होगी, उसका उपयोग सड़कों के रखरखाव पर किया जाएगा।

प्रदेश के सभी 7 पोषण आहार प्लांटों को महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय लिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने नया सिस्टम लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है।

प्रदेश के 97135 आंगनबाड़ी केंद्रों में रजिस्टर्ड 6 माह से 3 साल के बच्चों, गर्भवती-धात्री माताओं और किशोरियों को टेकहोम राशन (THR) दिया जाता है।

Cabinet ने धान की नीलामी को भी मंजूरी दे दी। राज्य में 6 लाख 45 हजार टन गेहूं की नीलामी करने के बाद धान की भी नीलामी होगी। केंद्र सरकार ने वर्ष 2017-18 और 2019-20 की मिलिंग से शेष 4 लाख टन से अधिक धान को अब सेंट्रल पूल में लेने से इनकार कर दिया है। नीलामी से 1400 से लेकर 1800 रुपये प्रति क्विंटल तक राशि मिलने की उम्मीद है।