Cabinet Expansion Postponed: कुछ नाम को लेकर फसा पैच, कल नहीं होगा मोहन कैबिनेट का विस्तार,CM डॉ यादव 21 को फिर जायेंगे दिल्ली

1415

Cabinet Expansion Postponed: कुछ नाम को लेकर फसा पैच, कल नहीं होगा मोहन कैबिनेट का विस्तार,CM डॉ यादव 21 को फिर जायेंगे दिल्ली

 

भोपाल: मध्य प्रदेश के मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार फिलहाल टल गया है। अब यह कल नहीं हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ नाम को लेकर पैच फस गया है। अब वापस केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा होने के बाद ही नए सिरे से तिथि तय होगी।

पता चला है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 21 दिसंबर को फिर दिल्ली जा रहे हैं और वहां पर हाई कमान से चर्चा होने के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार पर मोहर लगेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल का विस्तार क्षेत्रीय और जाति का समीकरणों पर नए सिरे से विचार करने के बाद किया जाएगा।