मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना नहीं, संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा- वीडी शर्मा

505

भोपाल: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की कोई संभावना नहीं है। पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के साथ संगठनात्मक मुद्दों पर सीएम शिवराज और प्रदेश संगठन महामंत्री के साथ चर्चा हुई है। इस बैठक में अगले 15 दिनों में केंद्र द्वारा तय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर विचार किया गया है और इसे पूरी तरह हर बूथ स्तर पर क्रियान्वित करना है।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने ये बातें सीएम निवास पर कल शाम को हुई बैठक के बाद इन अटकलों को विराम देते हुए कहीं कि बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर किसी तरह की चर्चा हुई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि जो बैठक हुई वह पूरी तरह अनौपचारिक थी और जरूरी नहीं कि हर बैठक में राजनीतिक चर्चा ही हो।

शर्मा ने कहा कि 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के मौके पर हर बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें बाबा साहब के विचारों को रखा जाएगा। साथ ही व्याख्यान का भी आयोजन किया जाएगा।

कांग्रेस पहले गांधी जयंती मनाना करे शुरू
कांग्रेस द्वारा अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले गांधी जयंती मनाना शुरू करें। बाबा साहब अंबेडकर के साथ कांग्रेस ने क्या कुछ किया? यह देश का इतिहास जानता है। महात्मा गांधी के नाम पर कांग्रेस जिंदगी भर खाती रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी के विचारों को जमीन पर उतारने का काम किया है। कांग्रेस अगर गांधी जयंती मनाना शुरू करें तो अच्छी बात होगी।