Cabinet Meeting Decisions : कैबिनेट का फैसला, 25 गाय या भैंस से दुग्ध उत्पादन पर अनुदान, केन-बेतवा लिंक परियोजना की सहायक परियोजना मंजूर!

जानिए, कैबिनेट की बैठक राज्य सरकार ने और कौनसे महत्वपूर्ण फैसले लिए!

403

Cabinet Meeting Decisions : कैबिनेट का फैसला, 25 गाय या भैंस से दुग्ध उत्पादन पर अनुदान, केन-बेतवा लिंक परियोजना की सहायक परियोजना मंजूर!

 

Bhopal : कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि गौशालाओं को प्रति गाय रोज दिए जाने वाला सहायता अनुदान ₹20 से बढ़ाकर ₹40 करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश में डॉ भीमराव अंबेडकर पशुपालन योजना लागू की जाएगी। इसमें 25 गाय या भैंस रखकर दुग्ध उत्पादन का काम करने वालों को अनुदान दिया जाएगा। ये फैसले आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए। इसके अलावा अनुसूचित जाति-जनजाति के हितग्राहियों को 33% और अनारक्षित वर्ग के हितग्राहियों को 25% अनुदान मिलेगा। बैठक में केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत सहायक परियोजना को भी मंजूरी दी गई। इससे 60000 हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता का विकसित होगी।
मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक से पहले अपने संबोधन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अशोक नगर जिले में स्थित आनंदपुर ट्रस्ट आश्रम में पधार रहे हैं। वहीं, केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह का भोपाल आगमन 13 अप्रैल को हो रहा है।
अमित शाह की उपस्थिति में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और राज्य शासन व दुग्ध संघों के बीच रविंद्र भवन में अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे। साथ ही प्रदेश में जारी सहकारिता गतिविधियों की समीक्षा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 12- 13- 14 अप्रैल को दिल्ली स्थित लाल किले में सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति होगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्रगतिरत राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में कहा कि सड़क विकास के काम में हम किसी से भी पीछे न रहें। अधिक यातायात वाले राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्गों के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से समन्वय करें। आपसी संवाद में कोई कमी न रखें, ताकि राजमार्गों की मंजूरी और निर्माण के कामों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। डॉ यादव ने कहा कि राजमार्ग परियोजनाओं से जुड़े भू-अधिग्रहण के लंबित मामले आपसी वार्ता से शीघ्र सुलझाए जाएं।
यह भी बताया गया कि उज्जैन शहर में महाकाल मंदिर के पास से एक एलिवेटेड रोड बनाया जा सकता है, जो रेलवे स्टेशन को सीधा कनेक्ट करेगा। इससे महाकाल दर्शन के लिए देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का बेहतर तरीके से यातायात प्रबंधन किया जा सकेगा।