Cabinet Meeting Today: वर्ष 2023 के लिए तबादला नीति पर होगी चर्चा

1054

Cabinet Meeting Today: वर्ष 2023 के लिए तबादला नीति पर होगी चर्चा

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है।
इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
माना जा रहा है कि आज कैबिनेट में वर्ष 2023 के लिए तबादला नीति भी पेश की जा सकती है। हालांकि तबादला नीति को कैबिनेट की औपचारिक एजेंडे में शामिल नहीं किया गया है लेकिन इसे एक एक्स एजेंडे के रूप में पेश किया जा सकता है।

अन्य प्रस्ताव में मुख्य रूप से श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास के गठन का प्रस्ताव भी है। इसे आज कैबिनेट से हरी झंडी मिल सकती है।
सागर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ाकर 250 करने संबंधी प्रस्ताव की आज की कैबिनेट में आएगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
यह भी पता चला है कि आज की कैबिनेट में प्रदेश में आर्थिक तंगी से जुड़ने वाले साहित्यकारों और कलाकारों के लिए भी सरकार कुछ सरकारी मदद के बारे में फैसला ले सकती है।