कैबिनेट बैठक आज, 4 नई तहसील को मंजूरी मिलेगी, कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा

1210

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट मीटिंग हो रही है। इस बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरसूद तहसील का पुनर्गठन कर नवीन तहसील किल्लोद, टीकमगढ़ जिले में नवीन तहसील दिगोड, खंडवा की तहसील पुनासा का पुनर्गठन कर नवीन तहसील मुदी और बुरहानपुर तहसील नेपानगर का पुनर्गठन कर नवीन तहसील धूलकोट को मंजूरी प्रदान की जाएगी।

इसी प्रकार ग्वालियर एयरपोर्ट का विस्तार करने के लिए 57952 हेक्टर जमीन देने का प्रस्ताव भी है।
नीमच में नवीन मेडिकल कॉलेज को भी स्वीकृति मिलने की संभावना है। और भी कई प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत किए जाएंगे।