Cabinet Meeting Today: अभी 11 बजे कैबिनेट बैठक, इंटीग्रेटेड हेल्थ प्लान सहित कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में सुबह 11:00 बजे कैबिनेट की बैठक हो रही है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक है।
इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक इंटीग्रेटेड हेल्थ प्लान, कृषि के बिजली कनेक्शन के लिए नई सब्सिडी योजना और मुहासा बाबई इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर एक प्रस्ताव पर सहमति देने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव होंगे।
बैठक में नगरीय प्रशासन, जल संसाधन, PWD सहित कई विभागों के प्रस्तावों पर भी मंजूरी मिल सकती है।
बाद में मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे मंत्रियों, चीफ सेक्रेटरी और ACS स्तर के अधिकारियों के साथ सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री शाम 4:00 बजे कलेक्टरों, कमिश्नरों और जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार के काम की समीक्षा करेंगे।