Cabinet Meeting Today: शिवराज कैबिनेट की बैठक अभी सुबह 10 बजे, क्षमता विकास नीति को मिलेगी मंजूरी

759
MP BJP is in new era

Cabinet Meeting Today: शिवराज कैबिनेट की बैठक अभी सुबह 10 बजे, क्षमता विकास नीति को मिलेगी मंजूरी

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक अभी सुबह 10:00 बजे विधानसभा में आयोजित की गई है।

बैठक में क्षमता विकास नीति को मंजूरी प्रदान की जाएगी। इस नीति के तहत राज्य सरकार प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाएगी। उन्हें प्रशिक्षण के लिए देश से बाहर भी भेजा सकता जा सकता है।

बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने सहित कई फैसले लिए जा सकते हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने का कल ही ऐलान किया है जिसे आज होने वाली कैबिनेट में मंजूरी प्रदान की जा सकती है। बैठक में हुक्का बार और सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक और निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयकों को भी मंजूरी प्रदान की जा सकती है।