केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का किया सम्मान!

290

केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का किया सम्मान!

 

Ratlam : MSME के विकास के लिए नवीन नीति एवं ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भोपाल की सफलता पर मालवा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रतलाम एवं नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का सम्मान किया।

 

मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल ने बताया कि मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयासों से एमएसएमई के विकास रुपी नवीन नीति के लिए दोनों औद्योगिक संस्थाओं के माध्यम से आभार जताया। इसमें प्रमुख तौर पर मप्र औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2025 के तहत निवेश प्रोत्साहन सहायता और अतिरिक्त सहायता के प्रावधान है। मध्य प्रदेश निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025 के तहत निर्यात के लिए मालभाड़ा शुल्क का 50 प्रतिशत तक प्रतिपूर्ति, गुणवत्ता प्रमाणन के लिए प्रोत्साहन और व्यापार मेलों में भाग लेने सहायता, मध्य प्रदेश लॉजिस्टिक्स प्रोत्साहन नीति 2025 के तहत विकास के लिए पूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान और विकास शुल्क में छूट एवं डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर, विलंबित सब्सिडी की राशि अनुदान, भवन आवंटन आदि कई नवीन नीति गठन एवं संशोधन पारित किए गए।

IMG 20250305 WA0012

नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव जैन ने केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप का आभार ज्ञापित करते हुए रतलाम नमकीन क्लस्टर की नवीन कार्यकारिणी से अवगत कराया।

इस मौके पर उद्योगपति मोहन पगारिया, संजय बाफना, हितेश बाफना, शीतल बोहरा, पुनीत जैन, यतेन्द्र मेहता, सीए राहिल बाफना, गौरव जैन, मनोहर कुमावत, विपुल भांगू, शुभम बरबेटा, मोहित पगारिया, महेश सारडा, अमित जैन आदि उपस्थित थे!