आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उड़े मर्सिडीज कार के परखच्चे

825

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे-बहू का एक्सीडेंट, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उड़े मर्सिडीज कार के परखच्चे

लखनऊ:त्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और बहू कनिष्का का लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट हो गया। दुर्घटना के बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से इन्हें लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम सुभ्रांत मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। एक्सीडेंट इतना भयावह था कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बहू कनिष्का की नाक पर गंभीर चोटें आने की बात कही जा रही है। यह हादसा एक्सप्रेस वे के तिर्वा क्षेत्र में हुआ

 

Nand gopal nandi son daughter in law car accident

बताया जा रहा है कि नंद गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक और बहू कनिष्का आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अपनी निजी मर्सिडीज कार से जा रहे थे। कार में सिर्फ दो ही लोग थे। अभिषेक खुद गाड़ी चला रहे थे। कार जब एक्सप्रेसवे के 194 किलोमीटर पर पहुंची तो अचानक बेकाबू हो गई। इसके बाद डिवाइडर से टकरा गई। अभिषेक और उनकी पत्नी को चोटें आई हैं। इस एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले गए।इसके बाद उन्हें लखनऊ लाया गया है। अभिषेक और उनकी पत्नी की हालात सामान्य बताई जा रही है।

लखनऊ मेदांता अस्पताल में दोनों भर्ती

बता दें कि हाल ही में नंद गोपाल नंदी के बेटे अभिषेक की शादी हुई थी। शादी में हाई प्रोफाइल मेहमानों ने शिरकत किया था। बताया जा रहा है कि अभिषेक के दिल्ली से वापस प्रयागराज आते समय ये हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार नंद गोपाल नंदी इस समय खुद लखनऊ में हैं। ऐसे में वह भी बेटे-बहू के पास अस्पताल में पहुंच गए हैं। हादसे के समय अभिषेक खुद अपनी मर्सिडीज कार चला रहे थे।

एक हफ्ते पहले ही नंद गोपाल नंदी के बेटे की शादी हुई थी। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री भी शामिल हुए थे।  शादी समारोह कश्मीर के श्रीनगर में डल झील की वादियों में आयोजित किया गया था।