Cabinet Sanctions for New Schemes: सरकारी महकमें अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही शुरु कर पाएंगे नवीन योजनाएं

285

Cabinet Sanctions for New Schemes: सरकारी महकमें अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही शुरु कर पाएंगे नवीन योजनाएं

भोपाल: प्रदेश के सरकारी महकमें अब कैबिनेट से स्वीकृति लिए बिना विभाग में नवीन योजनाएं लागू नहीं कर पाएंगे। वित्त विभाग ने विभागों को दिए जाने वाले बजट से नई योजनाएं शुरु करने के लिए सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश जारी किए है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में अगस्त से मार्च 2025 तक के बजट आवंटन और खर्च की कार्ययोजना के लिए वित्त विभाग ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए थे। वित्त विभाग के निर्देशों के अनुसार कई योजनाओं में सक्षम प्राधिकारी से अनुमति के उपरांत ही राशि आहरण किए जाने का प्रावधान है।

कुछ विभागों ने सक्षम प्राधिकारी के संबंध में मार्गदर्शन मांगा था। इसको लेकर वित्त विभाग की संचालक बजट तन्वी सुन्द्रियाल ने स्पष्ट निर्देश जारी किए है कि किसी भी सरकारी विभाग में नवीन योजना शुरु करने के लिए वित्त विभाग द्वारा तय प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सबसे पहले मंत्रिपरिषद की सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त करना होगा।

WhatsApp Image 2024 09 20 at 10.47.26 PM e1726858174659

मंत्रिपरिषद से सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त होंने की स्थिति में नवीन योजना स्वीकृत किए जाने वाले पूंजीगत और राजस्व व्यय के लिए वित्त विभाग की प्रकिया का पालन किया जाए। केवल पूंजीगत व्यय के लिए सक्षम प्राधिकारी से योजना का अनुमोदन कराने के बाद प्रशासकीय विभाग वित्त विभाग को अवगत कराएगा वित्त विभाग यदि संबंधित योजना को परिशिष्ट चार से हटा देता है तो योजना के लिए नियमानुसार राशि निकाली जा सकेगी। यदि परिशिष्ट चार में नवीन योजना है और उसके लिए राशि निकालना है तो कैबिनेट की मंजूरी लेना जरुरी होगा। उसके बाद ही वित्त विभाग मंजूरी प्रदान करेगा। वित्त विभाग के परिशिष्ट चार में नगरीय विकास एवं आवास, गृह, महिला एवं बाल विकास,स्कूल शिक्षा, उर्जा, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी, विमानन, स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास और रोजगार विभाग,उच्च शिक्षा, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी, जलसंसाधन, नर्मदा घाटी विकास, जेल,कृषि, खेल, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु जनजाति, संस्क़ृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सहकारिता, पशुपालन एवं डेयरी, श्रम, विधान मंडल, खाद्य, लोक निर्माण, पिछड़ा वर्ग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, सामान्य प्रशासन, पर्यटन, पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभागों की कई योजनाएं शामिल है। इन सबके लिए अब कैबिनेट की मंजूरी पहले लेना जरुरी होगा तभी बजट का खर्च विभाग कर पाएंगे।

अभी वित्त से अनुमति लेकर शुरु कर देते थे खर्च-
अभी तक सरकारी विभाग किसी भी नवीन योजना को प्रारंभ करने के लिए वित्त विभाग से अनुमति प्राप्त कर नई योजना के लिए राशि खर्च करना शुरु कर देते थे। अब नवीन योजना के लिए प्रशासकीय विभाग को प्रस्ताव बनाकर पहले वित्त से अनुशंसा करानी होगी इसके बाद कैबिनेट में उसे रखना होगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद ही वित्त विभाग उस नवीन योजना के लिए बजट खर्च करने की अनुमति देगा।