सिंग्रामपुर में आज 5 अक्टूबर को कैबिनेट, तैयारियां पूरी, दुर्गावती किले में रिसोर्ट और पर्यटन बढ़ाने के साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

35

सिंग्रामपुर में आज 5 अक्टूबर को कैबिनेट, तैयारियां पूरी, दुर्गावती किले में रिसोर्ट और पर्यटन बढ़ाने के साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

भोपाल:दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आज 5 अक्टूबर को होने जा रही कैबिनेट बैठक की तैयारियां पूरी हो गई है। कल कैबिनेट बैठक में सिंग्रामपुर की ऐतिहासिक स्थल जो रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के हिस्से है यहां सरकार रिसोर्ट और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पीपीपी मोड पर निवेश बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मंजूरी दे सकती है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में होंने वाली कैबिनेट बैठक में सीतानगर हवाई पट्टी, नर्मदा सुनार कोपरा नदी लिंक परियोजना और सिंग्रामपुर में पीपीपी मोड पर रिसार्ट बनाने के प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उन्हें मंजूरी दे सकती है।सीतानगर हवाई पट्टी अभी सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन के पास है जिसकी लीज समाप्त हो चुकी है। अब सरकार इसे अपने हाथ में लेकर एयर स्ट्रिप के रुप में विकसित करेगी। नर्मदा सुनार कोपरा लिंक परियोजना की मांग लंबे समय से जनप्रतिनिधि कर रहे है। इसपर भी बैठक में चर्चा होगी। नरसिंहपुर जिले में बरमान स्थित नीमवाली घाटी के पास नर्मदा के पानी को सुनार नदी में डायवर्ट करने और सुनार से कोपरा नदी से जोड़ने के लिए 2016 में सर्वे हो चुका है। इसकी लागत ढाई सौ करोड़ आंकी गई थी लेकिन यह परियोजना आगे नहीं बढ़ पाई। अब पशुपालन मंत्री लखन पटेल के प्रस्ताव पर इसे कैबिनेट में शामिल किया गया है। रानी दुर्गावती के किले के पर्यटन महत्व में इजाफा करने पर भी चर्चा की जाएगी।

पटेल ले चुके है व्यवस्था का जायजा
दमोह के पूर्व सांसद रहे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल सिंग्रामपुर में जाकर वहां चल रही कैबिनेट बैठक की तैयारियों का निरीक्षण कर चुके है। यहां लाड़ली बहना एवं स्वसहायता समूह के कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण उन्होंने किया है।

सीएम और मंत्रियों के आगमन के लिए यहां तीन हेलीपेड बनाए गए है। पहला हेलीपेड सिंग्रामपुर में दूसरा भैंसाघाट और तीसरा जबेरा में तैयार किया गया है।मंत्रियों के साथ सीएम यहां रानी दुगावती का पूजा स्थल भी देखेंगे। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुख्यमंत्री और मंत्री पौधरोपण भी करेंगे। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन और अन्य लाभ की राशि भी ट्रांसफर की जाएगी। स्वसहायता समूह और लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों महिलाओं की सभा भी होगी। लाड़ली बहनों को राशि ट्रांसफर भी यहां की जाएगी।