21 दिसंबर को उज्जैन बंद का आव्हान

शाश्वत ’तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध स्वरूप सकल जैन समाज की बैठक में लिया निर्णय

1083

21 दिसंबर को उज्जैन बंद का आव्हान

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। जैन समाज के शाश्वत ’तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में ’सकल जैन समाज उज्जैन’ के नेतृत्व में उज्जैन बंद का आह्वान किया जा रहा है।

उक्त निर्णय सोमवार को सकल जैन समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा आयोजित बैठक में लिया गया । डॉ. सचिन कासलीवाल ने बताया कि बैठक में जैन समाज के साथ साथ उज्जैन के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी बंद करवाने हेतु अनुरोध का निर्णय लिया गया। जैन समाज द्वारा उज्जैन बंद के आव्हान को होलसेल दवा बाजार, होलसेल कपड़ा बाजार, विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट, अनाज मंडी, चिमनगंज मंडी, होलसेल किराना व्यवसाय एवं अन्य व्यापारी एसोसिएशनों द्वारा भी समर्थन दिया जा रहा है। बैठक में मौजूद अशोक जैन चायवाले, सुनील जैन, प्रसन्न बिलाला, संजीव जैन, अश्विन मेहता, धर्मेन्द्र सेठी, पंकज जैन, पलाश जैन, नवीन जैन, नीतिन दोषी, विपिन पाटनी, अभिषेक विनायका, शैलेन्द्र शाह, गौतम चंद धिंग, मनीष चौधरी, ललित जैन सेठी सहित सकल जैन समाज ने 21 दिसंबर बुधवार को सभी उज्जैन वासियों से शहर बंद का आह्वान करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करके बंद को सफल बनाने का अनुरोध किया है।