जीजा को फोन लगाकर बुलाया और ट्रक के सामने कूदकर दे दी जान

मामा के घर शादी में विवाद होने के बाद उठाया आत्मघाती कदम

387
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

जीजा को फोन लगाकर बुलाया और ट्रक के सामने कूदकर दे दी जान

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: शहर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबा रोड पर ग्राम हमा के समीप बीती रात एक अजीबो-गरीब घटनाक्रम हुआ जिसमें एक युवक ने पहले अपने जीजा को फोन लगाकर कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है और जब जीजा उसे बचाने के लिए घटना स्थल पर पहुंचा तो युवक ने जीजा के सामने ही एक ट्रक के आगे कूदकर जान दे दी।

नारायणपुरा रोड पर वृंदावन पुरम के समीप रहने वाले अशोक कुशवाहा ने बताया कि उसकी पत्नी के मामा के घर ग्राम हमा में विवाह समारोह था जहां किसी बात को लेकर उसके साले अजय कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी बिलहरी का विवाद हुआ और इसके बाद नाराज अजय वहां से निकलकर हाईवे पर आ गया। यहां से अजय ने पहले अपने जीजा अशोक को फोन लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी। जैसे ही अशोक ने उसकी बात सुनी वह तत्काल उसके पास पहुंचा और उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन अजय नहीं मान रहा था इसलिए जीजा अशोक ने अपनी पत्नी को फोन लगाकर अजय को समझाने की बात कही लेकिन इसी बीच अजय दौड़ लगाकर हाइवे पर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक के सामने कूद गया जिस कारण से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ओरछा रोड थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।