Calling off Strike : संविदा कर्मचारी हड़ताल खत्म करें, मांगों का शांतिपूर्ण विचार करेंगे!

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने हड़ताली कर्मचारियों से अपील की!

369

Calling off Strike : संविदा कर्मचारी हड़ताल खत्म करें, मांगों का शांतिपूर्ण विचार करेंगे!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और धार जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी आज धार पहुँचे, जहाँ उन्होंने आगामी कोरोना लहर की आशंका के चलते जिले के अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही उन्होंने दवाईयाँ और ऑक्सीजन सप्लाय की भी उन्होंने जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने संविदा कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर कहा कि वे अपनी हड़ताल को खत्म करें। हम उनकी मांगों पर गंभीरता से शांतिपूर्ण विचार करेंगे।

डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मैं आप लोगों के माध्यम से भी उनसे कहना चाहता हूं कि वे अपनी हड़ताल को बंद करें, उनकी मांगों पर हम लोग शांतिपूर्ण विचार करेंगे। उनको हमने बुलाकर बातचीत भी की थी। उन लोगों से कहा था कि आप अपनी जो मांगे हैं वह हमको दे हम आपकी बिंदुवार उनकी पूरी समीक्षा करवाते हैं। उसमें निराकरण करेंगे, आप लोग अपने वापस ले ले।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं आपके माध्यम से भी कहना चाहता हूं कि आप अपनी हड़ताल वापस ले और उनसे बातचीत करके उनका सब निराकरण करेंगे। हम लोग तो उनका निराकरण करने के लिए उनके साथ बैठने के लिए तैयार हैं वह वापस ले ले तो अच्छा है।