Callous Government : सरकार की संवेदनहीनता उजागर, भिक्षुकों को ठंड में अनजान जगह छोड़ा जा रहा!

523

Callous Government : सरकार की संवेदनहीनता उजागर, भिक्षुकों को ठंड में अनजान जगह छोड़ा जा रहा!

Indore : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि कड़ाके की इस ठंड में प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता सामने आ गई। इंदौर नगर निगम के जरिए शहर की सड़कों से भीख मांगने वाले मजबूर लोगों को पकड़कर अनजाने स्थान पर ले जाकर छोड़ा जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को ध्यान में रखते हुए शहर में कई नई व्यवस्थाओं को आकार दिया जा रहा है। एक तरफ जहां इन अतिथियों को खुश करने के लिए करोड़ों रुपए रातों-रात पानी की तरह बहाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सारे शहर में मांगकर खाने वाले गरीबों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया।

संजय शुक्ला ने कहा कि एयरपोर्ट के सामने आत्म सम्मान के साथ रहने वाले गरीबों के घर के सामने तो दीवार बनाकर असलियत पर पर्दा डालने की कोशिश की गई। वहीं शहर की सड़कों पर घूमकर, चौराहों पर कुछ सामान बेचते हुए, लोगों की गाड़ी साफ करते हुए पैसा लेने वाले लोगों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इन लोगों को पकड़कर ठंड के इस मौसम में अनजान स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया जाता है।

शुक्ला ने कहा कि पहले भी नगर निगम ने शहर में भीख मांगने वाले लोगों को पकड़ने का अभियान चलाया गया था। उस अभियान में बुजुर्ग लोगों को पकड़कर नगर निगम की गाड़ी में भरकर ले जाकर शहर से बाहर मांगलिया गांव में फेंक दिया गया था।

उस समय पर ग्रामीणों के विरोध से नगर निगम की करतूत उजागर होकर सामने आई थी। अब एक बार फिर नगर निगम अपने पुराने इतिहास को दोहराने में लगा है।