Came to Mainpuri from Hong Kong : दिव्यांग किशन से मिलने हांगकांग से मैनपुरी आई उसकी 3 साल की सोशल मीडिया दोस्त!

356

Came to Mainpuri from Hong Kong : दिव्यांग किशन से मिलने हांगकांग से मैनपुरी आई उसकी 3 साल की सोशल मीडिया दोस्त!

फेसबुक पर दोनों दोस्त बने, अब किशन और उसके परिवार से मिलने आई!

Mainpuri (UP) : सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर की प्रेम कहानी तो सबने सुनी में आती है। अब ऐसा ही एक मामला मैनपुरी से भी जुड़ गया। दोस्ती के संबंधों को निभाने के लिए हांगकांग से एक लड़की मैनपुरी के मानपुर हरी गांव पहुंच गई।

पिछले 3 साल से उसकी यहां के एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती थी। हांगकांग से अपने दोस्त से मिलने भारत आई इस युवती को देखने के लिए लोग गांव पहुंच रहे हैं। मामला बेवर के मानपुरहरी गांव का है। यहां के निवासी कृष्ण कुमार उर्फ किशन की फेसबुक पर हांगकांग निवासी माया तमांग से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। दोनों के बीच पहले हेलो, हाय शुरू हुई फिर गुड मॉर्निंग और गुड नाइट का किस्सा शुरू हो गया। धीरे-धीरे दोनों के बीच फेसबुक पर बातचीत शुरू हो गई।
पिछले 3 सालों से दोनों के बीच फेसबुक पर लगातार संवाद चल रहा है। बुधवार को माया तमांग हांगकांग से दिल्ली पहुंची और यहां से अपने दोस्त किशन से मिलने के लिए मानपुरहरी गांव पहुंच गई। अचानक माया को गांव में देख ग्रामीण और युवक के गांव पहुंची तो परिवारजन हैरान रह गए।

बातचीत के दौरान माया ने कहा कि वह मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश की निवासी है, लेकिन वर्तमान में हांगकांग में केयरटेकर के रूप में बच्चों की देखभाल करने का काम करती है। 3 साल से उसकी किशन से दोस्ती है। शादी जैसी बात के बारे में अभी उसने सोचा नहीं है। 11 दिसंबर की शाम उसकी दिल्ली से हांगकांग के लिए फ्लाइट है।

वह किशन और उसके परिवार के लोगों के साथ रहने के लिए आई है। दोनों पैरों से दिव्यांग किशन कुमार अभी अविवाहित माया तमांग से दोस्ती को लेकर किशन कुमार ने भी कहा कि उसकी माया से सिर्फ दोस्ती है। शादी के बारे में अभी सोचा नहीं है। दोनों के बीच चल रही दोस्ती शादी तक पहुंचेगी ऐसा दबी जुबान में परिवार और गांव के लोग कहने लगे हैं। किशन और माया दो ही अभी अविवाहित हैं।