केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के CM केजरीवाल पर किया पलटवार, PM मोदी ही 2029 तक देश का नेतृत्व करेंगे 

477

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के CM केजरीवाल पर किया पलटवार, PM मोदी ही 2029 तक देश का नेतृत्व करेंगे 

 

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लोकसभा चुनाव में एन डी ए की जीत के बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाने के दावे पर पलटवार किया है l

अमित शाह ने शनिवार को अपने तेलांगना दौरे के दौरान हैदराबाद में मीडिया से बातचीत कर

दिल्ली शराब घोटाला मामले में जमानत पर छूटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस दावे पर कि इस बार भाजपा के जीतने पर प्रधानमंत्री का पद नरेंद्र मोदी की जगह अमित शाह को दिया जाएगा, खुद स्पष्टीकरण दिया है।

शीर्ष भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 साल की उम्र में रिटायर होने और उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पीएम बनाने का दावा किया था। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी पर लागू नियम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी लागू करेगा?

दरअसल केजरीवाल ने कहा था ‘मैं भाजपा से पूछता हूं कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा? 2014 में मोदी ने खुद नियम बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद भाजपा नेता रिटायर हो जायेंगे। मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी जी, क्या आप अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं?’ इसके जवाब में गृहमंत्री ने कहा ‘मैं केजरीवाल एंड कंपनी से कहना चाहता हूं कि देश का नेतृत्व मोदी ही करते रहेंगे।’ इसमें किसी को कोई संशय नहीं होना चाहिए।

अमित शाह ने कहा ‘पूर्व हो, पश्चिम हो, उत्तर हो या दक्षिण हो,इस देश की जनता हर कोने में पीएम मोदी के प्रचंड समर्थन में खड़ी है। इंडी गठबंधन के नेताओं को पता है कि भाजपा 400 पार करने जा रही है और मोदी तीसरी बार इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इसलिए, केजरीवाल इस प्रकार की अफवाह फैला रहे हैं। मैं देश की जनता के सामने स्पष्ट करना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी ही 2029 तक भारत का नेतृत्व करेंगे और मोदी ही आने वाले चुनाव का नेतृत्व करेंगे।’ गृहमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के लिए कोई अच्छा समाचार नहीं है और उनको भ्रष्टाचार बंद कर संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भ्रम फैलाकर विपक्ष के नेता चुनाव नहीं जीत सकते। शाह के अनुसार नरेंद्र मोदी ही इस देश को आगे ले जाने का काम करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा ‘एक तरफ कांग्रेस और उसके सहयोगी दल हैं जो 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल हैं। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी हैं, जिन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है।’ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के तीन चरण के मतदान बहुत अच्छे रहे हैं और चौथे चरण के में एनडीए अपने ‘मिशन 400’ की तरफ मजबूती से बढ़ेगा। गृहमंत्री ने दावा किया कि इस बार नतीजों के दिन भारतीय जनता पार्टी दक्षिण भारत में सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली है।

गृह मंत्री ने कहा, “लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में एनडीए 200 सीटों के आसपास पहुंच गई है। चौथा चरण एनडीए के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। चौथे चरण में हमें अधिकतम सफलता मिलेगी और हम अपने 400 पार के लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ेंगे।”उन्होंने आगे कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि एनडीए और बीजेपी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों में परचम लहराने जा रहा हैं। मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि 4 जून को जब चुनावी नतीजे आएंगे तो दक्षिण की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा बनेगी। तेलंगाना में हमें 10 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं।

इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से रिहाई के बाद आम आदमी पार्टी के ऑफिस में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने पहले आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह और खट्टर साहब जैसे तमाम बीजेपी नेताओं की राजनीति ख़त्म कर दी और अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। अगर मोदी इस बार चुनाव जीत गए तो दो महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा।”

अरविंद केजरीवाल ने मोदी को घेरते हुए कहा, “वे विपक्षी नेताओं को जेल भेजेंगे और बीजेपी नेताओं की राजनीति खत्म कर देंगे… हमारे मंत्री, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी की पार्टी के मंत्री जेल में हैं… अगर वे दोबारा जीते तो ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, तेजस्वी जैसे सारे विपक्ष के नेता जेल में होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पहले आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह और खट्टर साहब जैसे तमाम बीजेपी नेताओं की राजनीति ख़त्म कर दी। और अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। अगर मोदी इस बार चुनाव जीत गए तो दो महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा।”

केजरीवाल का कहना है, “जब-जब किसी तानाशाह ने सत्ता संभालने की कोशिश की, देश की जनता ने उसे उखाड़ फेंका। आज फिर एक तानाशाह लोकतंत्र को खत्म करना चाहता है…मैं उस तानाशाह के खिलाफ लड़ रहा हूं लेकिन मैं अकेले कुछ नहीं कर सकता।’ इस तानाशाह से देश को बचाने के लिए 140 करोड़ लोगों से मेरा समर्थन मांगने आया हूं।”

केजरीवाल के मोदी की गारंटी और उनकी रिटायरमेंट पर सवाल उठाते हुए कहते है, “ये लोग भारत गठबंधन से पूछते हैं कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा। मैं बीजेपी से पूछता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? पीएम मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। उन्होंने एक नियम बनाया है कि नेता 75 साल बाद पार्टी रिटायर हो जाएगी…लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और यशवंत सिन्हा रिटायर हो गए और अब 17 सितंबर को पीएम मोदी रिटायर होने वाले हैं…उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले योगी को निपटाएंगे आदित्यनाथ और फिर अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बनाएं। पीएम मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, क्या अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे?”

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है “एनडीए सरकार 4 जून के बाद नहीं बन रही है…हरियाणा, राजस्थान, बिहार, यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और झारखंड हर जगह उनकी सीटें घट रही हैं। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें 220-230 सीटें मिल रही हैं। केंद्र में ‘इंडिया’ की सरकार बन रही है, AAP उसमें शामिल होगी, हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे, दिल्ली की जनता मौजूदा एलजी की होगी अभी गुजरात से आया है।”

इधर प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिसा में भव्य रैली कर कांग्रेस इंडी गठबंधन की पार्टियों और अन्य विपक्षी दलों पर कड़े प्रहार किए। इसी तरह राजस्थान के मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा ने कालका देबी मुंबई दक्षिण के एन डी ए प्रत्याक्षी

यामिनी वाय जादव के समर्थन में प्रचार किया और प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को भी सम्बोधित किया।

अब यह देखना रोचक होगा कि भाजपा नेताओं और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के तीखे बयानों से लोकसभा की शेष सीटों पर मतदान के दिन अब क्या नए राजनीतिक समीकरण बनाने जा रहें है?