Campaign Against Illegal Mining: ग्वालियर में 5 पनडुब्बियां नष्ट,1 फोकलेन मशीन जब्त

278
Campaign Against Illegal Mining

Campaign Against Illegal Mining: ग्वालियर में 5 पनडुब्बियां नष्ट, 1 फोकलेन मशीन जब्त

ग्वालियर: ग्वालियर जिले में अवैध उत्खनन व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा डबरा के ग्राम सिली और सिलेटा में सिंध नदी में अवैध उत्खनन करते हुए एक फोकलेन मशीन जब्त की है। इसके साथ ही पांच पनडुब्बी भी नष्ट की गई हैं।

WhatsApp Image 2024 07 27 at 18.28.47

जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई फोकलेन मशीन को चुकालहरी चौकी में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। मध्यप्रदेश अवैध उत्खनन नियम 2022 के तहत कार्रवाई कर अर्थदण्ड वसूल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई निरंतर जारी है।

T-55 Tank: CM डॉ मोहन यादव ने कारगिल विजय के रजत जयंती वर्ष पर शौर्य स्मारक में भारतीय सेना के टी-55 टैंक का लोकार्पण किया