Campaign Against Overloading Bus: बसों में ओवरलोडिंग के खिलाफ धरपकड़ अभियान

15 नवंबर तक आरटीओ ऐसी बसों पर कार्रवाई करेगा! 

577

Campaign Against Overloading : बसों में ओवरलोडिंग के खिलाफ धरपकड़ अभियान

Indore : शहर में यात्री बसों में सामान की ओवरलोडिंग और सीट से अधिक क्षमता से यात्रियों को बैठाने को लेकर धरपकड़ अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान आज 1 नवंबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक सतत चलेगा। 15 दिन आरटीओ व उड़नदस्ता टीम मैदान में उतरकर हर यात्री व ट्रेवल्स की बसों की औचक जांच करेंगे। जांच के दौरान मौके पर ही बसों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेकिन, यह अभियान ऐसे समय शुरू किया जा रहा है, जब बसों में भीड़ खत्म हो गई और ओवरलोडिंग भी कम हो गई। यदि आरटीओ का यह अभियान दिवाली से एक सप्ताह पहले से एक सप्ताह बाद तक चलाया जाता तो इस पर अंकुश लगाया जा सकता था। पर आरटीओ की नींद तब खुली, जब ओवरलोडिंग नहीं हो रही है।

एआरटीओ अर्चना मिश्रा के मुताबिक, लंबे समय से शिकायतें मिल रही है कि ट्रेवल्स की बसों में छतों पर भारी मात्रा में लगेज रखा जाता है। बसों में निर्धारित सीट से अधिक यात्री बैठाए जाते हैं। छतों पर लगेज होने से दुर्घटना के भय के साथ सड़कों का भी क्षरण होता है। कई बार मुहिम चलाकर ऐसी बसों को जब्त किया गया, लेकिन कुछ दिन बाद फिर बस वाले मनमानी करने लगते हैं।

रोज देंगे मुख्यालय को जानकारी

ट्रेवल्स व यात्री बसों पर कार्रवाई की जानकारी रोजाना परिवहन आयुक्त को दी जाएगी। चेकिंग अभियान में उड़नदस्ते की टीम बगैर भेदभाव स्पाट फाइन और टैक्स की वसूली करेगी। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।