Campaign for ‘NOTA’ Started : लोकतंत्र बचाने के लिए ‘नोटा दबाओ’ जनजागरण अभियान शुरू
Indore : ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल सभी दलों ने आज संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की गीता भवन चौराहा स्थित प्रतिमा पर प्रदर्शन कर शहर की जनता को संविधान बचाने और चुनाव में नोटा का बटन दबाने के लिए जन जागरण अभियान की शुरुआत की। सभी दलों ने इंदौर में हुए अप्रत्याशित घटनाक्रम और लोकतंत्र में विपक्षी पार्टियों को षड्यंत्र करके चुनाव से बाहर करने की भर्त्सना की।
सभी दलों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया की सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर जाकर भाजपा के कृत्य के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया जाएगा। पूरे लोकसभा क्षेत्र में घर-घर मतदाताओं से संपर्क कर ‘नोटा’ पर मतदान करने का आग्रह किया जाएगा। इंडिया गठबंधन द्वारा पूरे शहर में नुक्कड़ सभा, मशाल रैली, वाहन रैली भी की जाएगी। आज के कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के घटक दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, समाजवादी पार्टी, सीपीआई, सीपीआई-एम, राष्ट्रीय जनता दल आदि के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।