Camphor Pack For skin ;कपूर त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद

688

 कपूर त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है. आप मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए भी कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है. ये त्वचा संबंधित कई अन्य समस्याओं जैसे मुंहासे, झुर्रियां, फाइन लाइन्स और दाग-धब्बों को भी दूर करने में मदद करता है. ये न केवल मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है बल्कि (Camphor Pack ) ये रेडनेस, सूजन और जलन को भी कम करता है. आप कपूर का इस्तेमाल कील मुहांसों को दूर करने के लिए कई तरीकों से कर सकते हैं.

कपूर का पेस्ट लगाएं

सबसे पहले पानी में चुटकी भर कपूर पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे मुंहासों पर लगाएं. इसे कुछ देर लगा रहने दें. इसके बाद सादे पानी से धो लें. आप रोजाना इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये मुंहासों से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेगा.

9ft6tt8g coconut oil 625x300 08 March 22

कपूर और तुलसी का फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक मुट्ठी ताजा तुलसी के पत्ते लें. इनका पेस्ट बना लें. तुलसी के पत्तों के पेस्ट में कपूर के तेल की 2-3 बूंदें मिलाएं. इसे एक साथ मिलाएं. इस पैक को चेहरे पर लगाएं. कुछ मिनट तक इसे लगा रहने दें. इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें. ये मुंहासों को दूर करने और त्वचा को साफ करने में मदद करता है. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कपूर, हल्दी, चंदन और गुलाब जल का फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक छोटा चम्मच चंदन पाउडर, एक चुटकी कपूर पाउडर और हल्दी पाउडर की जरूरत होगी. इसमें एक थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं. इसे मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसे चेहरे पर लगाएं. 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें. इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें. आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं.

कपूर, टी ट्री एसेंशियल ऑयल और जोजोबा ऑयल

सबसे पहले जोजोबा ऑयल की 4-5 बूंदों में टी ट्री एसेंशियल ऑयल की 2 बूंदें मिलाएं. इसमें कपूर के तेल की कुछ बूंदें भी डालें. इसे एक साथ अच्छे से मिलाएं. इस तेल के मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाएं. कुछ देर हल्के हाथों से मसाज करें. इसे त्वचा पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करके इसे साफ कर लें. आप इसका इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं. ये मुंहासों को दूर करने का काम करता है.

camphor coconut oil 370x207 1

 

( इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं mediawala पुष्टि नहीं करता)