Cancellation of Eye Hospital’s Registration : विमल नेत्रालय का पंजीयन निरस्त!

510

Cancellation of Eye Hospital’s Registration : विमल नेत्रालय का पंजीयन निरस्त!

जानिए क्या है मामला!

Ratlam : शहर के फ्रीगंज स्थित विमल नैत्रालय में श्रीमती स्वाति शर्मा पति रोहित शर्मा ने उनकी माताजी का मोतियाबिंद आपरेशन करवाया था जिनका ऑपरेशन के दौरान निधन हो जाने की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमएस सागर को दी गई थी।

WhatsApp Image 2025 04 01 at 19.41.36 1

डॉ सागर ने प्रकरण की विधिवत् जांच करवाकर विमल नेत्रालय का सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी पंजीयन निरस्त कर दिया गया।