Cancer Operation: कैंसर के ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ी कैंची, 2 साल बाद दर्द होने पर सीटी स्कैन में हुआ खुलासा

328

Cancer Operation: कैंसर के ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ी कैंची, 2 साल बाद दर्द होने पर सीटी स्कैन में हुआ खुलासा

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ ही मरीज के परिजन उस समय हैरान रह गए जब सीटी स्कैन कराने पर महिला के पेट में कैंची दिखाई दी। सीटी स्कैन के प्रभारी सतीश शर्मा द्वारा भिण्ड जिला अस्पताल में कमला नाम की महिला का सीटी स्कैन करने के दौरान यह मामला सामने आया। दो साल पहले महिला का ग्वालियर के शासकीय अस्पताल में ऑपरेशन कराया गया था। परिजनों के अनुसार इसी ऑपरेशन के दौरान पेट में कैंची छोड़ी गई।

दरअसल भिण्ड जिले की रहने वाली कमला का ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 20 फरवरी 2022 को पेट में कैंसर का ऑपरेशन कराया गया था। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर लापरवाही बरतते हुए कैंची ही महिला के पेट में छोड़ दी गई। महिला को भी इसका अहसास नहीं हुआ। लेकिन बीते कुछ दिनों से महिला के पेट में दर्द हुआ और दवाओं से भी जब दर्द नहीं गया तो डॉक्टर ने सीटी स्कैन करवाने की सलाह दी जिसमें पेट में कैंची साफ साफ दिखाई दी। पेट में कैंची महिला की जान के लिए भी घातक हो सकती थी।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, डॉ सतीश शर्मा (सीटी स्कैन करने वाले डॉक्टर)-

 

देखिए वीडियो: क्या कह रही हैं, कमला (पीड़ित महिला)-

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, कमलेश सिंह (महिला के पति)-