Candidate Did Not File Nomination : भाजपा ने जिसे उम्मीदवार बनाया, उसने नामांकन ही नहीं भरा!

बेटी की जगह पिता उम्मीदवार, बेटी के कमजोर होने से पिता को मैदान में उतारा! 

668

Candidate Did Not File Nomination : भाजपा ने जिसे उम्मीदवार बनाया, उसने नामांकन ही नहीं भरा!

Bhopal : विधानसभा चुनाव में अजब नजारा सामने आया। भाजपा ने जिसे उम्मीदवार बनाया और बकायदा घोषणा की, उसने नामांकन ही नहीं भरा। कल नामांकन के अंतिम दिन इस उम्मीदवार की जगह उसके पिता ने नामांकन भरा। ये दिलचस्प वाकया हुआ बालाघाट विधानसभा सीट पर, जहां भाजपा की घोषित उम्मीदवार मौसम बिसेन की जगह उनके पिता और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने परचा दाखिल किया। चर्चा है कि ये सोची-समझी चाल का हिस्सा है। जब मौसम को सिकल सेल की समस्या है, तो उसे पार्टी ने टिकट ही क्यों दिया!

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई। नामांकन के आखिरी दिन बालाघाट विधानसभा सीट में बड़ा उलटफेर दिखा। यहां से भाजपा ने मौसम बिसेन का टिकट दिया, लेकिन उन्होंने नामांकन के आखिरी दिन तक परचा ही नहीं भरा। उनकी तरफ से उनके पिता गौरीशंकर बिसेन ने नामांकन दाखिल किया। मौसम बिसेन ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से नामांकन फॉर्म भरने से इंकार कर दिया था। इसके बाद पार्टी ने पिता गौरीशंकर बिसेन को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।

IMG 20231031 WA0017

जब मौसम बिसेन को भाजपा ने उम्मीदवार बनाने की घोषणा की, तो बालाघाट में मुकाबला रोचक हो गया था। कांग्रेस ने यहां से अनुभा मुंजारे को टिकट दिया है। अंतिम समय में भाजपा के उम्मीदवार बदले जाने का कारण यह भी माना जा रहा है कि गौरीशंकर बिसेन के मुकाबले में उनकी बेटी कमजोर उम्मीदवार थीं।

बालाघाट विधानसभा क्रमांक 111 में भारतीय जनता पार्टी ने मौसम बिसेन को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था। उन्होंने अपने चुनाव लड़ने की अटकलों को विराम लगाते हुए कहा कि आज नामांकन के आखिरी दिन पिता गौरीशंकर के साथ पार्टी का ए-बी फॉर्म जमा कर दिया। उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए मानवता भी कुछ चीज होती है।

मौसम बिसेन के इंकार के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में गौरीशंकर बिसेन को उतारा है। बीते एक सप्ताह से गौरीशंकर के चुनाव लड़ने की अटकलें थीं। उन्होंने नामांकन भी दाखिल किया था। नामांकन दाखिल करने के बाद गौरीशंकर बिसेन ने कहा था कि बेटी की तबियत खऱाब है जिस कारण से मैंने अपना नामांकन किया है।