Cannabis Plants Seized : गांजे के 1400 पौधे जब्त किए, कीमत 53 लाख!

मेहरती गांव के खेतों में नशे के विरुद्ध धार पुलिस को बड़ी सफलता!

519

Cannabis Plants Seized : गांजे के 1400 पौधे जब्त किए, कीमत 53 लाख!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Kukshi (Dhar) बाग थाना क्षेत्र की डेहरी चौकी पर पुलिस को सूचना मिली थी कि मेहरती गांव में कुछ लोगों ने अपने खेतों में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में गांजे के पौधे लगा रखे है। इस सूचना पर पुलिस ने मेहरती के गोलरीया खोदरा के खेतों में दबिश दी। इस दौरान मौके पर खेतों में गांजे के पौधे बड़ी संख्या मे पाए गए।
खेत मालिक आरोपी राधुसिंह पिता सुकल्या भिलाला के खेत से गांजे के 800 नग अवैध पौधे मिले। जिनका वजन 1064 किलोग्राम था। इनकी किमत 31 लाख रूपए आंकी गई। मौके पर गिरफ्तार आरोपी चंदरसिंह पिता खुमसिंह भिलाला के खेत से गांजे के 600 अवैध पौधे मिले। इनका वजन 750 किलोग्राम और कीमत 22 लाख रूपए आंकी गई। दोनों जगह से कुल 1400 पौधे मिले, जिनका वजन 1814 किलो था और इसकी कीमत 53 लाख रूपए है।

WhatsApp Image 2022 11 18 at 3.33.37 PM
इन पौधों को जब्त कर थाना बाग पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपी चन्दरसिंह से अन्य आरोपियों के बारे मे पूछताछ की जा रही है। प्रकरण मे कुछ आरोपी फरार है। फरार की तलाश जारी है।
उक्त प्रकरणो में सराहनीय कार्य करने के लिये पुलिस अधीक्षक धार ने उपनिरीक्षक जयपाल बिल्लोरे, उपनिरीक्षक गिलदारसिह बघेल, निलेश कुमार मालवीय, मांगीलाल गोयल, सोहन सिह, थावरसिह निंगवाल, कुंदन बघेल, प्रकाश सुर्यवंशी, सखाराम गोखले, कलम सिह, शहादर चोंगड, गजराज, मालसिह, बलराम वास्केल, सोनू राठौड़, संदीप, और विजय राठौड़ को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की।